प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
कल 19 अप्रैल को पहले चरण में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, सीधी, जबलपुर और शहडोल सीट पर मतदान होना है… इसको लेकर आज इलेक्शन ड्यूटी में लगे शिक्षकों को सामग्री वितरित का कार्य किया गया… इस दौरान बुरी खबर यह सामने आई कि चुनावी ड्यूटी में लगे मनीराम कांवरे नामक शिक्षक की चुनावी ड्यूटी के दौरान मौत हो गई… वे पॉलिटेकनिक कॉलेज से अपनी मतदान सामग्री एकत्रित कर अपने मतदान केन्द्र रवाना होने के लिए पहुंचे थे… इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी… उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने के प्रयास किन्तु असफल रहे… सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे के मुताबिक शिक्षक को हार्टअटैक आया था…. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया और मौके पर एडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और आगे की औपचारिकता पूरी करवाकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया..!