अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले, दो बदमाश पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में ।

सोमेश तिवारी,इंदौर

एनटीसी कलारी के पास रात्रि 1:00 बजे मैदान में 02 संदिग्ध युवक पल्सर मोटरसाइकिल से खड़े दिखाई दिए जो पुलिस को देख गाड़ी स्टार्ट कर भगाने का प्रयास करने लगे… तुरंत ही स्टाफ की मदद से दोनों को पकड़ा और जब तलाशी ली गई तो दोनों युवकों के पास से अवैध ब्राउन शुगर मिली। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम 1.यश कश्यप उम्र 30 साल निवासी जनता क्वार्टर, नंदा नगर, इंदौर, 2.राहुल सिंह कुशवाहा उम्र 38 साल निवासी शंकर कुमार का बगीचा परदेसीपुरा इंदौर बताया।

पुलिस की पूछताछ में राहुल ठाकुर ने बताया कि, लॉकडाउन के समय दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी तभी से दोनों के बीच दोस्ती है ।यश कश्यप को ब्राउन शुगर पीने की आदत है और वह अपने लिए लेकर आता है उसी में से इधर-उधर बेचकर धन कमाता है। दोनों के अनुसार एक बार माल खरीद कर लाने पर लगभग तीन गुना तक कीमत मिल जाती है इसीलिए राहुल ठाकुर *डीलर* और *यश कश्यप उपभोक्ता व सेल्समैन की भूमिका* में कार्य कर रहे थे। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि,आरोपी यह माल कहां से लेकर आए थे । पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 32 ग्राम (अवैध मादक पदार्थ) ब्राउन शुगर जप्त कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी. पंकज द्विवेदी के मार्गदर्शन में उनि.हरी सिंह धारवे, प्र.आर.रोशन यादव, आर.भोला यादव एवं आर. आशीष की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the love