सोमेश तिवारी,इंदौर
पुलिस थाना हीरा नगर पर दिनांक 15/10/23 को फरियादी सिद्धार्थ पिता शीतल चौरसिया नि. इंदौर के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मै श्याम नगर मे आटो डील की दुकान मे काम करता हूँ, जब मेरे सेठ दुकान से कही बाहर गये थे, मै दुकान मे अकेला था तब एक मोटर सायकर मे तीन लड़के हमारी दुकान के सामने आकर रुके और उनमे से दो लड़के हमारी दुकान के अंदर घुस आये और मेरे सर मे लोहे के धारदार चाकू से हमला कर मेरे हाथ से एप्पल का आई फोन एवं दुकान की गल्ला पेटी मे रखी नगदी लेकर फरार हो गये। घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल धारा 394, 397, 450 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध मे अवगत कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना हीरानगर पर पुलिस की अलग-अलग 03 टीमों का गठन किया जाकर *घटना स्थल के आस-पास के 100 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. फुटैज निकाले गये तथा संदिग्ध लोगे से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान सी.सी.टी.व्ही. में आये फुटेज के संदिग्ध हुलिये के आधार पर पुलिस के द्वारा आरोपियो की तकनीकी जानकारी निकाल त्वरित कार्यवाही करते हुये हीरानगर की पुलिस टीम ने आऱोपियो 1. दत्ता कोहले नि. टापू नगर परदेशीपुरा जिला इंदौर, 2. रवि यादव नि. 219/5 टापू नगर परदेशीपुरा जिला इंदौर।, 3. अंकुश बरवेले नि. 20 बड़ी भमौरी जिला इंदौर को चंद घंटो मे ही विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपियो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।आरोपियों के कब्जे से दुकानदार से लूटा हुआ एप्पल आई-फोन कीमती लगभग (01,50,000/-) एवं गुल्लक से लूटे हुये (10,000/-) रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल भी बरामद की।
गिरफ्तार तीनो आरोपी आदतन अपराधी है, जिनमें से आरोपी दत्ता के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट आदि के 6 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अंकुश के विरुद्ध हत्या, चोरी, लूट, डकैती, अवैध शराब, मारपीट आदि जैसी विभिन्न गंभीर धाराओं के 13 अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है तथा आरोपी रवि यादव के विरूद्ध अवैध हथियार, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, मारपीट आदि विभिन्न धाराओं के 10 प्रकरण पूर्व के पंजीबद्ध है।
आरोपियो से उक्त घटनाओ के अतिरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य घटनाओ के भी खुलासा होने की भी संभावना है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर निरी. पी.एल. शर्मा, उनि. शिवराज सिंह ठाकुर, उनि. शुभम पाण्डे, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. राघवेन्द्र, आर. जगदीश, आर. विश्वरतन की सराहनीय भुमिका रही है।
डीसीपी जोन 3 पंकज पाण्डेय ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने पर थाना हीरानगर टीम की सराहना की।