थाना सेक्टर-1पीथमपुर पुलिस द्वारा अज्ञात मोबाईल लुटेरो को किया गिरफ़्तार ।

इंदौर संवाददाता

पुलिस थाना सेक्टर 1 पीथमपुर क्षेत्र मे आए दिन रोड पर चलते समय राहगिरो से मोबाईल छुडाकर फ़रार हो जाने वाले बदमाशो की शिकायत प्राप्त हो रही थी दिनांक 28/07/2024 को पुलिस थाना सेक्टर 1 पीथमपुर पर फ़रियादी धर्मेन्द्र पिता तुकाराम प्रजापत निवासी तारपुरा सेक्टर.-02, पीथमपुर ने आकर रिपोर्ट किया कि डी मार्ट के सामने से पेदल जाते वक्त दो अज्ञात लुटरो मोबाईल छिनकर फ़रार हो गये हे जिसकी पुलिस थाना सेक्टर 1 पीथमपुर जिला धार पर रिपोर्ट करते अपराध क्र. 472/2024 धारा 304(2)बी एन एस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाँ. इन्द्रजीत बाकलवार द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए  नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर अमित कुमार मिश्रा तथा थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर संतोष दुधी को उक्त अज्ञात आरोपीयों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये । बाद थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर निरीक्षक सन्तोष दुधी द्वारा थाने से टीम बनाकर कस्बा क्षैत्र रवाना किया गया । टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे सभी मुखबीरो को सक्रीय किया गया जिसके चलते मुखबीर सुचना मिली की दो लोग पीथमपुर संजय जलाशय के पास ए बी रोड फ़ोरलन पर राजपुत वेज एंड नानवेज ढाबे के पास मोटर सायकल क्र. MP09ZU1251 से कुछ चोरी के मोबाईल बैचने कि फिराक मे खडे है । मुखबीर कि सुचना को सत्य मानते हुए टीम को रवाना किया गया था टीम द्वारा दोनो व्यक्तीयों को घेराबंदी कर पकडा व तलाशी लेते उनके पास 30 मोबाईल होना पाया गया जिसके संबंध मे पुछताछ करते कोई बील का होना नही पाया गया है । एंव उक्त सभी मोबाईल चोरी के होना पाया । उक्त दोनो आरोपीयों से सभी चोरी किये हुए मोबाईल जप्त कर आरोपीयों को गिरफ़्तार कर थाने लाया गया आरोपीयों से अन्य चोरीयों के संबंध मे भी पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
1.
कृष्णा पिता महेश सिसोदिया उम्र 18 साल नि. ग्राम गवला पीथमपुर जिला धार
2.
दीपक पिता जगदीश सागर उम्र 24 साल नि. ग्राम गवला पीथमपुर जिला धार

सराहनीय कार्य: उक्त के प्रकरण का खुलाशा करने मे निरीक्षक सन्तोष दुधी, सउनि. के.के. परिहार, स.उ.नि राजेश सिलोरिया, प्र.आर .463 सुरज, प्र.आऱ. 824 मनीष चौहान ,प्र.आर. 225 महेश यादव, प्र. आर. 140 विशाल , आर. 185 प्रमोद तथा सायबर सेल प्र. आर. 71 सर्वेश व प्रशांत की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

Spread the love