मतगणना प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें : जिला निर्वाचन अधिकारी  नीरज कुमार सिंह

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मतगणना के संबंध में रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में 3 दिसंबर को संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम में मतगणना की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की उपस्थित में सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना के संबंध विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराएं। आयोग के दिशा निर्देशों को बारीकी से समझे और उनका क्रियान्वयन करें।

प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर श्री पंकज दुबे द्वारा गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, गणना अभिकर्ता का प्रवेश एवं बैठक व्यवस्था, मतगणना कक्ष में प्रवेश की पात्रता, मतगणना कक्ष में वीडियोग्राफी सीसीटीवी, मतगणना कक्ष में गोपनीयता बनाएं रखें के जाने के संबंध में एवं मतगणना हेतु अन्य विविध व्यवस्थाएं, ईवीएम मशीनों में मतों की गणना, मतगणना के बाद ईवीएम की सीलिंग इत्यादि बिंदुओं के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचयत सीईओ श्री एसएस रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love