सोमेश तिवारी,इंदौर
दिनांक 13.10.2023 को परिवादी ने रिपोर्ट की कि मै सुबह मेरे बच्चे को स्कूल की बस मे बैठाकर वापस घर आ रही थी। जैसे ही सुबह करीब 06.40 बजे मै मेरे घर के पास दिनेश जुनेजा जी के घर के सामने आई तभी मेरे पीछे से एक अज्ञात मोटरसाईकल पर सवार दो लड़के आए व उनमे से पीछे बैठे लड़के ने मेरे गले पर झपट्टा मारकर मेरी सोने की चेन खींच ली और फरार हो।
विडियो एवं फोटो, सोशल मीडिया व मोटर साइकिल के नंबर और बताए हुलिया के आधार पर थाना तुकोगंज पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। आरोपी सत्तू उर्फ सत्यनारायण राजपूत व गोपालनारायण को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई सोने की चैन बरामद की। प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तुकोगंज जितेन्द्र सिंह यादव , उपनिरीक्षक गजानंद एक्कल, प्रआर 1749 देवेन्द्र सिंह, 1691 राजीव यादव,आरक्षक विकास, राहुल व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
त्वरित कार्रवाई के लिए डीसीपी जोन 3 पंकज पाण्डेय ने थाना तुकोगंज टीम की सराहना की।