प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम/आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। 16 नवंबर को जिले की चारों विधानसभा में निर्धारित सामग्री वितरण केंद्रो पर मतदान दलों को सुगमतापूर्वक मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह द्वारा निरंतर बारी बारी से चारों विधानसभाओं का भ्रमण कर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर मतदान केंद्र के लिए उत्साह के साथ रवाना हो रहे हैं।