प्रतीक पाठक,
नर्मदापुरम वार्ड नंबर 10 गोल्डन सिलिकॉन सिटी में काफी समय से पड़े कचरे की शिकायत कालोनी वासियों द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील तिवारी से की थी। विषय की गभीरता को देखते हुए। सुनील तिवारी ने वार्ड मुकादम बैजू लुटारे को अवगत करवाया जिन्होंने तत्काल नगर पालिका की जेसीबी मशीन और कचरा वाहन को लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पड़े कचरे को तुरंत यथा स्थान पहुंचाया। वार्ड वासियों ने बताया की नगर पालिका को कालोनी में पड़े कचरे की शिकायत की थी जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुए त्वरित करवाई की। हम सभी नर्मदापुरम नगरपालिका का धन्यवाद करते है।
स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी ने कहा की नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें हमने संकल्प लिया है। नर्मदापुरम पूर्ण रूप से स्वच्छ और सुंदर रहे। आगामी समय में हम चाहते है नर्मदापुरम स्वच्छता में नंबर 1 पर आए।