प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से आयोजन किया जाए। ताकि सभी पात्रों तक कार्यक्रम का लाभ पहुंच सके। केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों का सर्वे शीघ्र पूर्ण कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर श्री सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आयोजित हेल्थ कैंप्स में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जनपद एवं निकायवार आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति एवं पूर्व में प्राप्त आयुष्मान कार्ड के वितरण की जानकारी। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में संतोषजनक प्रगति न होने पर सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को व्यवस्थित कैंप आयोजित कर कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्वामित्व योजना एवं सीमांकन के प्रकरणों की तहसीलवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्वामित्व योजना में संतोषजनक प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सभी तहसीलदारों को योजनांतर्गत ग्राउंड ट्रूथिंग से लेकर अंतिम प्रकाशन तक समस्त कार्यवाही समय पर पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने सभी तहसीलदारों को सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के साथ नवीन दर्ज प्रकरणों के भी त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों के आधार बैंक खाता लिंक करने के लिए कैंप आयोजित करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की भी निकायवार समीक्षा की गई। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ और सीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में उपस्थित रहें।