प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
गुरुवार 8 फरवरी को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नर्मदापुरम की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत नल जल योजना के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत मैकेनिक एवं सिविल शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई एवं उन्हें निर्देशित किया गया है कि रुके हुए कार्य तथा ऐसे कार्य जो 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुके हैं उन कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाएं। साथ ही साथ सिविल शाखा को निर्देशित किया है कि रेट्रो फिटिंग के कार्यों में गति लाए एवं समय सीमा के भीतर समस्त कार्यों को पूर्ण कराएं।
सोहागपुर एसडीओ को नल जल योजना अंतर्गत कार्यों की कम प्रगति को देखते हुए उन्हें हर माह लक्ष्य बनाकर कार्यों की समीक्षा कर उनको पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री मीना ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया है कि सभी लंबित शिकायतों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर उनका निराकरण करें। जिन योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रामवासियों की तरफ से विरोध हो रहा है ऐसे स्थानों पर वहां के जन प्रतिनिधियों से एवं ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जाए। साथ ही साथ नल जल योजना के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यरत ठेकेदारों की समस्याओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की एवं उन्हें जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।