पचमढ़ी_नवरंग: आर्मी बैंड की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति ने मन मोहा

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में नवरंग समारोह के दूसरे दिन संध्या पर आर्मी बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी। आर्मी बैंड की रंगारंग देशभक्ति पूर्ण आकर्षक प्रस्तुति ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पर्यटकों, अतिथियों व श्रोताओं का मनमोह लिया।

आर्मी बैंड की प्रस्तुति ने समां बांधा
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
आर्मी बैंड की प्रस्तुति ने समां बांधा। यह प्रस्तुति कमांडेंट सेना शिक्षा कोर के बिग्रेडियर अमित चटर्जी के मार्गदर्शन में हुई। इस प्रस्तुति में सेना के प्रमुख वाद्य यंत्रों में जायलोफोन,सक्सोफोन, बांसुरी आदि ने समां बांध दिया। आर्मी बैंड का नेतृत्व मेजर डी प्रभाकरण ,सूबेदार मेजर बालम सिंह रावत ने किया। संचालन हवलदार अमित कुमार ने किया। आर्मी बैंड द्वारा कदम कदम बढ़ाए जा, सारे जहां से अच्छा, तेरी मिट्टी, वंदे भारत समेत 11 गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर साडा अध्यक्ष श्री कमल धूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत,पिपरिया एसडीएम श्री संतोष तिवारी, पचमढी साडा सीईओ श्री रवि प्रकाश नायक, मध्यप्रदेश टुरिज्म क्षेत्रीय प्रबंधक हृदयनाथ डंडोतिया सहित बढ़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित रहें । हाट बाजार में हो रहे आर्मी बेंड की हर एक प्रस्तुति पर पर्यटकों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाई।

Spread the love