भोपाल कार्यालय
ग्वालियर नीडम आरओबी का धीमी गति से चल रहा था काम , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप से एक सप्ताह में तेज़ गति से काम दोबारा शुरू, मार्च 2024 तक कार्य पूर्ण होने की संभावना।
ग्वालियर शहर के विस्तारित क्षेत्र को जोड़ने वाला नीडम रेल ओवर ब्रिज का काम धीमी गति से चल रहा था । 57 करोड़ की लागत से बनने वाला ये 970 मीटर लम्बा और 24 मीटर चौड़ा निडम ओवर ब्रिज को 2019 में ही पूरा हो जाना था लेकिन तकनीकी चुनौतियों के कारण गार्डर लॉंचिंग नहीं हो पा रही थी ।
डेढ़ लाख से अधिक जनसंख्या थी परेशान।
पिछले कई सालों से क्षेत्र की डेढ़ लाख से अधिक जनसंख्या परेशान थी । आरओबी का काम अधूरा रहने से झाँसी रोड व नाका चंद्रवदनी से होकर आने वाला ट्रैफ़िक न्यू कलेक्ट्रेट व रिसोल के लिए नहीं निकल पा रहा था ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप से अब जल्द होगा पूरा।
आरओबी निर्माण में देरी की यह स्थिति जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जानकारी हुई तो उन्होंने शहर के विकास कार्यों के रिव्यू मीटिंग पर इस पर चर्चा की व अधिकारियों को निर्देश दिए । एक सप्ताह के अंदर गार्डर लॉंच किया गया । फरवरी 2024 में रेल का कार्य समाप्त होने के पश्चात, एक महीने के बाद मार्च 2024 तक जनता को यह आरओबी पुल समर्पित किया जाएगा ।