जयदीप प्रसाद ने आज सम्हाला एडीजी गुप्तवार्ता का पद

सोमेश तिवारी,भोपाल

आईपीएस जयदीप प्रसाद ने आज भोपाल मे एडीजी गुप्तवार्ता का पदभार ग्रहण कर लिया। वे शिवराज सरकार मे एडीजी नारकोटिक्स थे। नई सरकार ने उन्हे इंदौर जैसे महत्वपूर्ण संभाग का प्रभारी भी बनाया है। जयदीप प्रसाद उज्जैन एसपी,भोपाल एसपी व भोपाल आईजी जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके है।

Spread the love