सोमेश तिवारी,भोपाल
दिनाक 09/02/2024 को चार्ली 1/1 मे ईलाका बीट भ्रमण मे रवाना सुदा आऱ.709 राकेश मिश्रा आर. 3480 कैलाश जमरे द्वारा भ्रमण के दौरान द्दारा वाहन कार क्र. MP04EB8464 को मय नरेन्द्र अग्रवाल के थाना लाये तलाशी लेने पर कार से 63 लाख रूपये मिले जिनके कोई दस्तावेज पेश नही करने पर थाना कोहेफिजा मे इस्तगाशा क्रमाक 01/2024 धारा 41(1 – 4)जा.फौ./102 जा.फौ. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
*जप्त मसरूका-
500 – 500 रूपये के नोटो की 124 गड्डी प्रत्येक गड्डी मे 100 नोट कुल 12400 नोट एवं 200 – 200 रूपये के नोटो की 5 गड्डी प्रत्येक गड्डी मे 100 नोट कुल 500 नोट ,इस प्रकार कुल नगदी राशि 63 लाख रूपये मय KIA कार क्र. MP04EB8464 के वाहन चालक नरेन्द्र अग्रवाल के कब्जे से जप्त किया गया।
*सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि संजीव धाकड,उनि.बाना सिह पवार,उनि महेन्द्र त्रिपाठी,सउनि रमाशंकर खऱे,प्रआर 258 लालचन्द्र रेंगर,प्रआर 2850 रवीश रावत,आर.3480 कैलाश जमरे,आर.709 राकेश मिश्रा,आर.335 रविन्द्र गौर ।