हिंदुओं की महान गौरवशाली परम्परा का उत्थान घर वापसी से

विश्व हिंदू परिषद दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न।

जिला कार्यसमिति 18 प्रखंड समिति 70 कार्यकर्ताओं हुए प्रशिक्षित

-प्रतीक पाठक नर्मदापुरम

सिवनी मालवा- विश्व हिंदू परिषद नर्मदा पुर जिले का 21 22 जून 2025 को सिवनी मालवा में दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का हुआ समापन उक्त जानकारी देते हुए जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत वर्ग प्रभारी नितिन मेश्कर ने बताया कि नर्मदा पुर जिले का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग स्थानीय श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना कर अभ्यास वर्ग प्रारंभ हुआ द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में संवाद सत्र में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान ने विश्व हिंदू परिषद स्थापना का उद्देश्य एवं उपलब्धियां सोशल मीडिया का संगठन कार्य में उपयोग चर्चा सत्र को प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने संगठन आयाम पुंज व्यवस्था विभाग सह मंत्री राजेश प्रजापति ने कार्य पद्धति समिति कार्यालय व्यवस्था आर्थिक व्यवहार प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गांवडे ने प्रवास संपर्क वार्षिक कार्यक्रम बैठक वर्ग जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे ने अचार पद्धति भोजन मंत्र अभ्यास जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने संगठन में सत्संग की उपयोगिता सत्संग आदि विषयों पर चर्चा की गई वर्ग में संगठन रीति नीति पद्धति का अभ्यास कराया गया बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्मप्रसार प्रमुख भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि पराधीनता सदा ही दुखदाई कष्टकारी होती हे फिर चाहे पशु की हो या पक्षी व्यक्ति या परिवार या समाज या राष्ट पूर्व में हम कितने महान क्यों न रहे परतंत्रता काल में अपना स्वतत्व और स्वाभिमान ही नहीं अपना गौरव अभिमान भी भूल जाते हे हमारी परंपराओं में श्रीराम श्रीकृष्ण गौतम महावीर शंकराचार्य चाणक्य पतंजलि हमारी वंश परम्पराओं में हुए उस देश के वासी हे जहां वैद शास्त्र पुराण रामायण महाभारत गीता सदृशय महान ग्रंथों का प्रणयन हुआ था कदम कदम पर तीर्थ संसार क्रूरतम दुर्दांत आक्रांताओं के भीषण आक्रमण उपरांत भी हम ने हार नहीं मानी नर को नारायण तक पहुंचाने वाली दिव्य संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनाह वासुदेव कुटुंबकम् उच्च आदर्श हिंदू समाज में आए विनाशकारी तत्वों को विनिष्ट करके एक सूत्र में बांधकर पुनः गौरवमय स्थान पर पहुंचना अनिवार्यता बन गई है। शेखावत ने कहा कि हम सभी इस अभ्यास से प्रशिक्षित होकर धर्म जागरण कार्य में लगकर समाज हित में कार्य में लगेंगे विश्व हिंदू परिषद जिला अभ्यास वर्ग का संचालन जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने किया एवं सभी का आभार जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे ने किया।विश्व हिंदू परिषद नर्मदा पुर बजरंग दल जिला संयोजक नितिन मेश्कर मातृशक्ति जिला प्रमुख तरुणा सोनी जिला अभ्यास वर्ग में जिला जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव जिला धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय जिला गोरक्षा प्रमुख कैलाश दायमा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप दायमा सिवनी मालवा नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर नगर समरसता प्रमुख रविन्द्र छिरेले नगर गोरक्षा प्रमुख बल्लू मराठे नगर मिलन सत्संग प्रमुख देव बाथब मातृशक्ति राधा विश्वकर्मा ग्रामीण मंत्री उमेश अंकिले ग्रामीण संयोजक हरिओम पाल सह संयोजक मंगल सिंह राजपूत उपाध्यक्ष विजय सिंह क़ीर हथनापुर खंड अध्यक्ष महेश कीर इटारसी नगर मंत्री यश वर्मा उपाध्यक्ष अनिरूद्ध चंसोरिया नगर संयोजक संदीप यदुवंशी नगर उपाध्यक्ष संतोष शर्मा मातृशक्ति अर्चना सतपुते बाबई प्रखंड अध्यक्ष दिनेश शर्मा नगर मंत्री अशोक वर्मा नर्मदापुर नगर मंत्री किशोर गौर सह मंत्री सुरेंद्र साहू नगर संयोजक दिनेश कीर महोरिया सौरभ आदि ने प्रशिक्षण लिया।

Spread the love