अक्षत कलश गोल्डन सिटी के शिव मंदिर में किया गया स्थापित।

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन… हर सनातनी की वर्षों पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है जिसको लेकर नर्मदापुरम में भी तैयारी तेज कर दी गई है। स्वयंसेवक प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र को जन-जन तक पहुंचाने की न सिर्फ पूरी कार्ययोजना बना चुके हैं। अब प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रण देना शुरू हो गया है।हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है।ऐसे समय में, नर्मदापुरम के स्वयंसेवक हनुमान जी की तरह आराध्य के प्रति सेवाभाव के साथ इस उत्सव में सक्रिय योगदान देने को तत्पर नजर आ रहे हैं। वह भी सीता की खोज में निकले हनुमान जी की तरह ही पूर्ण निष्ठा से राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम.. की सोच के साथ अयोध्या से पूजित अक्षत कलश आने के बाद से वह सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।एक जनवरी से शुरू होगा, जो कि 15 जनवरी तक दो चरण में चलेगा। पहले चरण में 10 जनवरी तक सभी नगरों की सभी बस्तियों में संपर्क का लक्ष्य निर्धारित है। इसके बाद 10 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें दूसरे चरण में नई विकसित बस्तियों में संपर्क की योजना बनाई जाएगी। दूसरा चरण 15 जनवरी तक चलेगा। इसी क्रम में मालाखेड़ी स्तिथ गोल्डन सिलिकॉन सिटी में भी कलश कालोनी वासियों द्वारा लाया गया। कालोनी अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय जी ने कहा कि हम सभी मिलकर 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन सभी लोगो द्वारा मिलकर बनाया जाएगा। इसी क्रम में आज अक्षत कलश को सभी द्वारा मिलकर शिव मंदिर में स्थापित किया गया।

Spread the love