प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम मतदान दलों को 80 से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट का गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष 80 से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर पहुंच मतदान की सुविधा दी जा रही हैं। घर जाकर वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अच्छे से समझे। इस प्रक्रिया में आवश्यक सावधानियां बरती जानी हैं, जिसका आपको विशेष ध्यान रखना होगा पोस्टल बैलट से संबंधित प्रक्रिया में शंका होने पर प्रशिक्षण में पूछकर तत्काल उसका समाधान कर लें। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दल के अधिकारियों से पोस्टल बैलेट प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछते हुए उनका भी समाधान भी किया।*
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि घर पहुंच मतदान दल में पीठासीन स्तर के एक अधिकारी एवं एक अन्य मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर, सुरक्षा कर्मी मौजूद होंगे। इसके साथ ही बीएलओ इस प्रक्रिया में आपका सहयोग करेंगे। जिसके अनुसार आपको कार्य करना होगा। उन्होंने मतदाता के घर में होने वाले मतदान की गोपनीयता के संबंध में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी प्रचार प्रसार नहीं होगा। अभ्यर्थी के प्रतिनिधि बूथ लेवल एजेंट की तरह कार्य करेंगे। जिनका काम केवल और केवल मतदाताओं का सत्यापन होगा। मतदान दल केवल निर्धारित पते पर ही मतदान की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित कराएं। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मतदान केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। वोटिंग कंपार्टमेंट के अलावा समस्त मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी किया जाना सुनिश्चित कराएं।
नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनरपंकज दुबे द्वारा घर पहुंच मतदान के संबंध में मतदान दलों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा सराफ सहित सभी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान दलों के सदस्य उपस्थित रहें।