प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदांचल के पावन सेठानी घाट को आज दीपमालाओं से सजाया गया। लगभग 11000 दीप जलाकर जिले के मतदाताओं को 17 नवंबर को मतदान करने संदेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के क्रम में सेठानी घाट पर मंगलवार को दीपोत्सव मनाया गया। जिसमें नर्मदापुरम करेगा 100% मतदान और मतदान दिवस 17 नवंबर को रेखांकित किया गया।
स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत के मार्गदर्शन में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में रिटर्निग अधिकारी नर्मदापुरम श्री आशीष पांडे, मुख्य पालिका अधिकारी नर्मदापुरम श्री नवनीत पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित कुमार डहरिया सहित नगर पालिका एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। दीपोत्सव कार्यक्रम में सभी अधिकारी कर्मचारी और घाट पर मौजूद नागरिकों ने 17 नवंबर को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।