गरबे की तैयारी जोरों पर

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नवरात्रि के शुभ अवसर पी आर मैनेजमेंट एंड इवेंट आर्गेनाईजेशन और सनराइज सोशल वेलफेयर सोसाइटी संयुक्त रूप से मिलकर नर्मदापुरम संभाग का सर्वप्रथम पारंपरिक सांस्कृतिक सनातनी गुजराती गरबे(मातृशक्ति गरबा) का विशाल आयोजन नेचर्स कैफे में किया जा रहा है गरबे की तैयारी विगत एक महीने से बाहर से आए नृत्य कलाओं में पारंगत राष्ट्रीय कलाकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । यह संभाग का पूर्णत: पारिवारिक पहला गरबा होगा जहां मातृशक्ति गरबे द्वारा भारत की विभिन्न संस्कृतियों को नृत्य के माध्यम से भी प्रस्तुत किया जाएगा।10 अक्टूबर से नेचर्स कैफे एवं शिव पर्वती गार्डन शांति नगर में निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

Spread the love