प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
मध्य प्रदेश में अब ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगा है। लगातार दिन और रात का पारा गिरता जा रहा है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। प्रदेश की राजधानी में सीजन की सबसे सर्द रात हुई।मध्य प्रदेश के पूरे हिस्से से बदल छट चुके हैं। अब आसमान साफ हो चुका है इसके चलते प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के सभी जिलों का तापमान तेजी से गिरने लगा है। गुरुवार की रात प्रदेश की सबसे ठंडी रात रही प्रदेश का न्यूनतम तापमान गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि कुछ जिले ऐसे हैं जहां रात में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई। इन जिलों में उमरिया, टीकमगढ़, सीधी, मलाजखंड, रीवा, सतना, मंडला, नरसिंहपुर, जबलपुर, खजुराहो, छिंदवाड़ा, दमोह, भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, नर्मदापुरम, धार, गुना, खंडवा, खरगोन, इंदौर आदि जिलें शामिल रहे। इन जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।बुधवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान राजगढ़ जिले में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। छतरपुर के नौगांव में 7.8, पचमढ़ी में 8.8, ग्वालियर में 9.4, भोपाल में 11, इंदौर में 14.4, खरगोन में 12.4, जबलपुर में 12.5, रीवा में 11, उमरिया में 11.2 और मुलाजखंड में 11.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। उधर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो राजधानी भोपाल जिले में 25.8, ग्वालियर में 26.6, इंदौर में 25.02, रायसेन में 22, पचमढ़ी में 22.02, बैतूल में 24.7, छिंदवाड़ा में 25.8, जबलपुर में 24.5, मलाजखंड में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तापमान में इसी तरह ठंडक बने रहने का अनुमान जताया है कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने का भी अनुमान जताया गया है इन जिलों में नीमच ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां मौसम साफ रह सकता है सुबह-सुबह कहीं धुंध देखी जा सकती है।