प्रूफ पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

प्रतीक पाठक
इटारसी। सीपीई के 54 वे स्थापना दिवस के अवसर पर सीपीई स्थित प्रूफ पब्लिक स्कूल मे प्राचार्य नम्रता सरवैया के निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी और बुक फेयर का आयोजन किया गया  जिसका शुभारभ ब्रिगेडियर के जे सरवैया द्वारा किया गया।
सीपीई स्थित प्रूफ पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में नर्सरी से लेकर कक्षा 5 वी तक के बच्चो ने हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों ने जल संरक्षण, मानव शरीर के अंग, पर्यावरण संरक्षण, वन प्राणी संरक्षण जैसे कई महत्त्वपूर्ण विषयो पर आधारित प्रोजेक्ट बनाए साथ ही बच्चो ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए अतिथियों और अभिभावकों को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी दी। संस्था की प्राचार्य नम्रता सरवैया ने बताया की हमारा प्रयास बच्चो की प्रतिभा को आगे लाने का है स्कूल मे आगे भी इस तरह के आयोजन किए जायेंगे। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Spread the love