प्रतीक पाठक
नर्मदा पुरम।
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का स्नेह सम्मेलन का आयोजन 17 मार्च को हैप्पी मैरिज गार्डन में दोपहर को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में समाज के पदाधिकारी और सदस्य सहित अनेक विशिष्ट जन शामिल होंगे । पूर्व जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद शर्मा ने बताया कि दोपहर को होने वाले इस स्नेह सम्मेलन में नगर सभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें वृद्ध जनों , प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही इस अवसर पर समाज की एक बैठक का आयोजन भी होगा, जिसमें गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज संगठन को सक्रिय करना, मजबूत करना और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाना, लोगों को संगठन से जोड़ना सहित अन्य बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा । इस मौके पर उज्जैन से प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी, अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय महासचिव पंडित प्रमोद व्यास , प्रांतीय महामंत्री सुबोध शर्मा शामिल होने नर्मदा पुरम पहुंचेंगे। इसके साथ ही अनेक विशिष्टजन और संगठन के पदाधिकारी सहित ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे।