पं रामलाल शर्मा स्मृति समारोह समिति की बैठक पं भवानीशंकर शर्मा के निवास पर संपन्न

प्रतीक पाठक  नर्मदापुरम

पं रामलाल शर्मा स्मृति समारोह समिति की बैठक पं भवानीशंकर शर्मा के निवास पर पूर्व विधायक पं गिरिजाशंकर शर्मा कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।पंच दिवसीय प्रवचन प्रसंग के रूप में आयोजित कार्यक्रम स्मृति समारोह का यह 47 वां वर्ष है।
इस वर्ष के प्रवचन का यह आयोजन आगामी मार्च माह 19 मार्च से 23 मार्च तक सत्संग चौक, सेठानीघाट पर आयोजित किया जावेगा ।
समारोह में प्रवचन हेतु बाँदा चित्रकूट से मानस रत्न पूज्य पं रामगोपाल तिवारी जी पधार रहें हैं । सेठानीघाट पर प्रवचन कार्यक्रम प्रतिदिन सायंकाल 7:30 बजे आयोजित होगा । 20 मार्च को पं रामलाल शर्मा जी की पुण्य तिथि पर शास नर्मदा महाविद्यालय में प्रतिमा स्थल पर प्रातः 8:30 बजे से पुण्य स्मरण सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें संगीत के आयोजन के साथ अथितियों का उध्बोधन होगा ।
आज की बैठक में पं भवानी शंकर शर्मा , पं गिरिजा शंकर शर्मा , पं गोपाल प्रसाद खड्डर , राकेश फौजदार , महेंद्र यादव , सागर शिवहरे , रोहित गौर , बी के चौहान , एल एल दुबे , संतोष उपाध्याय , योगेश्वर तिवारी , अशोक जमनानी , विजय दास महंत ,डॉ नमन तिवारी , पं राम परसाई , रामसेवक शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए । बैठक का संचालन डॉ संजय गार्गव ने किया ।

Spread the love