प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा गत दिवस 16 मार्च को कर दी गई है। जारी घोषणा के अनुसार देश में 7 चरणों में चुनाव कराए जायेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने उक्त परिप्रेक्ष्य में समस्त जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे अपने-अपने शासकीय वाहन वापस करें। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने सर्व संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश दिए हैं।