कौन होगा अगला इंदौर नगर निगम कमिश्नर

सोमेश तिवारी,इंदौर

कलेक्टर इंदौर बदलने के बाद अब गलियारों मे चर्चा इंदौर नगर निगम कमिश्नर के बदलने की है। सुना है वर्तमान कमिश्नर हर्षिका सिंह राजनैतिक दखलदाजी से तंग आकर तबादला चाहती है। बता दें वे लघु उद्योग निगम के एमडी रोहित सिंह (आईएएस) की पत्नी है। अब निगम कमिश्नर के लिए अधिकारियों ने जुगत बिठाना शुरु कर दी है। मुख्यत: मनोज पुष्प, विवेक क्षोत्रिय,ॠषभ गुप्ता व चन्द्रमौली शुक्ला प्रयासरत बताए जा रहे है। वैसे इन सब मे सबसे जादा शहरी विकास का अनुभव चन्द्रमौली शुक्ला का है। खैर आयेगा वही जिस पर मोहन,कैलाश और गणेश(खजराना) की कृपा होगी ।   नगर निगम इंदौर वैसे भी आसान जगह नही है। यहां कभी अधीक्षण यंत्री हरभजन हनी ट्रैप मे फंस जाते है कभी ठेकेदार लाखों की रिश्वत देने के बाद भी करोड़ो का भुगतान न होने पर आत्महत्या कर लेता है तो कभी कमिश्नर का मातहत ही उन पर जादू टोना करने लगता है।

अजब गजब है नगर निगम इंदौर।

Spread the love