प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा गत दिन 16 मार्च को कर दी गई है। जारी घोषणा के अनुसार देश में 7 चरणों में चुनाव कराए जायेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने उक्त परिप्रेक्ष्य में लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम में निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उक्त अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन समाप्ति तक निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर आवश्यक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि कंट्रोल रूम निर्वाचन समाप्ति तक 24 घंटे सक्रिय रहेगा। कंट्रोल रूम में प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक, सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक एवं रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।