आदर्श आचरण संहिता के परिपालन में निर्धारित समयावधि में अनाधिकृत विरूपण हटाए – जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा गत दिवस 16 मार्च को कर दी गई है। जारी घोषणा के अनुसार देश में 7 चरणों में चुनाव कराए जायेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने उक्त परिप्रेक्ष्य में समस्त कार्यालय प्रमुखो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सरकारी संपत्ति पर अनाधिकृत विरूपण हटाने की कार्यवाही 24 घंटे के अंदर, सार्वजनिक संपत्ति पर अनाधिकृत विरूपण एवं सार्वजनिक स्थान का दुरुपयोग संबंधी विरूपण हटाने की कार्यवाही 48 घंटे के अंदर तथा निजी संपत्ति पर अनाधिकृत विरूपण हटाने की कार्यवाही 72 घंटे के अंदर की जाना सुनिश्चित करें। आयोग के दिशा निर्देशानुसार की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय नर्मदापुरम सहित सर्व संबंधितों को प्रतिदिन सायं 5 बजे तक ईमेल आईडी dydeohoshangabad-mp@mp.gov.in पर भेजा जाना सुनिश्तिच किया जाए।

Spread the love