जन समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए : कलेक्टर सोनिया मीना

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित #जनसुनवाई में कलेक्टर सोनिया मीना ने 73 आवेदनों पर सुनवाई की और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने जनसुनवाई में लंबित जनसुनवाई के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

जनसुनवाई में इटारसी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग रामाधार कुशवाहा ने कलेक्टर को बताया कि उनके पास दो रहवासी मकान है। जिस पर उनकी बेटियों ने कब्जा कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। वर्तमान में वे किराए के मकान में रह रहे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने एसडीएम इटारसी को माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में इटारसी निवासी शमशाद बेगम ने बताया कि उनके पुत्र की कान की समस्या है। जिसमें चिकत्सक द्वारा विशेष प्रकार की कान की मशीन लगाने के लिए कहा है।उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर जिससे वे कान की मशीन लेने में समर्थ नहीं हैं। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने आवेदक को आयुष्मान योजना के तहत लाभान्वित करने और रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में सोहागपुर निवासी कृषक आजाद सिंह ठाकुर ने सेवा सहकारी समिति करणपुर के समिति प्रबंधक द्वारा अनियमिताएं बरतने एवं किसानों को परेशान करने की संबंध में शिकायत की। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने उपायुक्त सहकारिता को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में तहसील पिपरिया गोविंद प्रसाद राय ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर के लिए ऋण लिया था। वे लगातार ट्रैक्टर की किश्त समय पर भरते आ रहे हैं। बीच में उन्हें टीबी होने के कारण काफी पैसा बीमारी के इलाज में खर्च हुआ है। उन्हें किश्त जमा करने के लिए एक माह की रियायत दी जाए। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने जिला अग्रणी प्रबंधक को आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Spread the love