सड़क सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जाए: कलेक्टर  सोनिया मीना

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

*नर्मदापुरम जिले में सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। जिले की सभी मुख्य सड़कों को सेक्टर में विभाजित कर उनमें सड़क सुरक्षा के दृष्टि से आवश्यक कमियों को चिन्हित किया जाएं। व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर चिन्हित सड़कों पर चौड़ीकरण, मरम्मत ,साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर आदि सुरक्षा के उपाय किए जाए। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे, उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा, आरटीओ श्रीमती निशा चौहान, सीएमओ नवनीत पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें*।

कलेक्टर सुश्री मीना ने समीक्षा कर जिले बनखेड़ी नर्मदापुरम मार्ग, नर्मदापुरम हरदा मार्ग के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश। उन्होंने नर्मदा ब्रिज के पास ग्वालटोली मोड़ पर भी होने वाली दुर्घटनाओं के दृष्टिगत नगरपालिका नर्मदापुरम को एस्टीमेट तैयार कर मार्ग को व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी सड़के जो सीधे मुख्य मार्ग पर मिलती हैं, वहां भी सुरक्षा के आवश्यक उपाय किए जाए। उन्होंने ट्रैफिक का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग और ट्रैफिक को संयुक्त रूप से निर्देश दिए कि जागरूकता अभियान में स्कूलों, कॉलेजों के आलावा विभिन्न कृषक संगठनों को भी जोड़ा जाए। उन्होंने निराश्रित गोवंशों पर अंकुश लगाने के लिए भी निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश नगर पालिका नर्मदापुरम को दिए।

Spread the love