HSRP नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख एक माह और बढ़ी, दिसम्बर से बढ़कर अब 15 जनवरी ।

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की अंतिम तारीख, जो पहले 15/12/23 तय की गई थी, परिवहन आयुक्त के नवीन आदेशानुसार अब यह HSRP नंबर प्लेट 15/1/24 तक लगवाई जा सकेगी। परिवहन आयुक्त के द्वारा अधिकृत डीलरो की ऑनलाइन बुकिंग समीक्षा करने पर यह पाया गया की प्रत्येक HSRP नंबर प्लेट की ऑनलाइन आवेदन से लेकर प्राप्ति तक 1 सप्ताह का समय लग रहा है तथा बड़ी संख्या में बनवाई जा रही नंबर प्लेट के कारण समय सीमा में सभी वाहनों में नंबर प्लेट न लग पाने के कारण परिवहन आयुक्त द्वारा नवीन आदेश जारी करते हुए 15/1/24 तक सभी वाहनों में HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य किया गया है, नर्मदापुरम जिले के सभी वाहनों में नियत तिथि तक अनिवार्य रूप से HSRP नंबर प्लेट लगवाना है, अंतिम तिथि के बाद आरटीओ विभाग तथा यातायात विभाग द्वारा जिले के सभी मार्गो पर सघन रूप से जांच एवं चालानी कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी, समय के पहले सभी छोटे – बड़े वाहनों में नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है, यह नंबर प्लेट अपने नजदीकी वाहन डीलर से या https://bookmyhsrp.com/ से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से पहले के सभी रजिस्टर्ड वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगना जरूरी है।

Spread the love