प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
शहर में निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकारिता के लिए जाने, जाने वाला दैनिक अखबार राज एक्सप्रेस के वार्षिक कैलेंडर का बुधवार को विमोचन कलेक्टर सोनिया मीणा, डीआईजी जगत प्रताप राजपूत , एवं एसपी गुरुकरण सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने अखबार के निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकारिता की सराहना की। विमोचन अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीणा ने कैलेंडर का विमोचन करते हुए कहा कि अखबार की अच्छी पत्रकारिता है । राज एक्सप्रेस निष्पक्ष खबरें प्रकाशित करता है। उन्होंने कहा कि आप समाज के हित में खबरें प्रकाशित कीजिए । इसके साथ ही डीआईजी जगत प्रताप राजपूत ने वार्षिक कैलेंडर के विमोचन अवसर पर कहा कि राज एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो प्रफुल्ल तिवारी बहुत ही ईमानदार और अनुभवी पत्रकार हैं । वह निष्पक्ष और पूरी ईमानदारी से कार्य करते हैं। उन्हें मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकारिता करते हैं। उन्होंने कहा कि वह शहर के वरिष्ठ पत्रकार हैं । मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं । श्री सिंह का कहना था कि राज एक्सप्रेस में बढिय़ा खबरें प्रकाशित होती हैं। राज एक्सप्रेस की वार्षिक कैलेंडर के विमोचन अवसर पर नर्मदापुरम संभाग के आईजी इरशाद वली ने कहा कि राज एक्सप्रेस स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार पत्र है। यहां के वरिष्ठ पत्रकार और स्थानीय संपादक प्रफुल्ल तिवारी निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करते हैं और उनकी टीम भी निष्पक्षता से समाचार का प्रकाशन करती है । राज एक्सप्रेस के समाचारों में खबरों की गुणवत्ता और सटीक व प्रमाणिक खबरें प्रकाशित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि मैं राज एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी और उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। विमोचन के अवसर पर राज एक्सप्रेस की टीम में सिटी रिपोर्टर दयाराम पाल, हेमंत राजपूत, पत्रकार हिना अली, नेहा थापक सहित सिवनी मालवा के संवाददाता नकुल मालवीय सहित इन्द्र कुमार सोनी ,विवेक बरार, व्रजेश शुक्ला , लकी पटवा , गोविंद चौधरी , अन्य लोग मौजूद थे।