सोमेश तिवारी,इंदौर
24 फरवरी
बायपास रोड पीथमपुर पर बस लूटने कि फिराक में बैठे 7 सदस्यी खुंखार डकैत गिरोह पुलिस गिरफ्त में। घातक हथियारों से लेस बदमाशों से चार डन्डे,दो लोहे की राॅड, लोहे की रापी, एक टार्च, एक लोहे का छुरा, एक खटकेदार बटन स्प्रिंग वाला चाकू, मिर्ची पाउडर, एक नकली पिस्टल बरामद की।
पूर्व में कई वारदाते कर चुके है ये बादमाश।
थाना पीथमपुर सागीर बेटमा किशनगंज महू,भवरकुआ तुकोगंज क्षेत्र से दर्जनों मोटरसायकले चोरी करना पुछताछ में किया कबूल।
अभी तक 41मोटर सायकल हुई बरामद। बदमाशों ने कई क्षेत्र मे वारदात करना कबूला है। पुछताछ जारी है।
गिरोह के कुछ सदस्य कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे।
थाना प्रभारी सेक्टर 1पीथमपुर संतोष दुधी को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश इंदौर महाराष्ट्र रोड पर पुल के नीचे बैठे है व रापी लगाकर मुम्बई तरफ से आने वाली राॅयल स्टार बस को लूटने व डकैती डालने मोटरसाईकल से आये है। पुलिस ने चार टीम बनाकर 7 बदमाशों को लूट व डकैती की योजना बनाते पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम 1. दीपक उर्फ कालू पिता संजय भावर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ा थाना सागौर, 2. ब्रजपाल सिंह पिता प्रदीप सिंह पवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ा थाना सागौर, 3. विजय उर्फ विज्जा पिता प्रकाश डाबर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ा थाना सागौर, 4. कालू पिता रामभरोसे जयसवाल उम्र 23 वर्ष निवासी मठीया काॅलोनी पीथमपुर, 5. बल्लू उर्फ संजय पिता बालकिशन वाल्मिकी उम्र 26 निवासी राघौगढ़ कटरा मोहल्ला गुना, हाजिर मुकाम सागौर कुटी चौराहा थाना बेटमा जिला इंदौर 6. किशन पिता प्रेम सिंह कटारे उम्र 24 निवासी ग्राम दत्तीगांव थाना राजगढ़ जिला धार,7. हैदर अली पिता मुजफ्फर इकबाल उम्र 26 निवासी गोरे की इमली मोहल्ला प्रतिगंज थाना राजतालाब जिला बांसवाड़ा राजस्थान हाजिर मुकाम धरमकुंज काॅलोनी बेटमा बताया। उक्त कार्यवाई मे टीआई संतोष दुधी, उप निरि. निहाल सिंह दंडौतिया, उप निरि. ए जैड खान, सउनि के के परिहार,सउनि बालकिशन मिश्रा,सउनि रविन्द्र जाट, सउनि अनिल राजावत, प्रआ सूरज तिवारी,प्रआ महेश यादव,प्रआ मनीष चौहान, प्र आर. विजय, प्र. आर. विशाल भटकारे, आरक्षक 872 शैलेंद्र सिंह भदौरिया व अन्य साथियों का योगदान रहा।