पुलिस थाना शिवपुर ने जुआ खेलने वालों को धर दबोचा

नर्मदापुरम /प्रतीक पाठक

23/12/23 को थाना शिवपुर द्वारा मुखबिर की सूचना कि ग्राम अमलाडा कला में कुछ लोग नदी किनारे जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ के कार्यवाही में अभियुक्त गण 1. गौरीशंकर पिता देवकरण भिलाला 2. ठाकुर लाल पिता अनोखीलास 3. राजू पिता नर्मदाप्रसाद जाति कहार 4. सारीक खान पिता युसुफ खान 5. मुस्ताक खुरैशी पिता वसीर खुरैशी 6. आकाश पिता गणेश कहार नर्मदापुरम 7. साबिर पिता गुलाब शाह नि. बिच्छापुर 8. रोहित पिता राजू प्रजापति जैन मंदिर के पास हरदा 9. सोहेल पिता शहीद मंसूरी हरदा 10. रामशंकर पिता जगदीश प्रसाद पचोरी हरदा जिनके पास से नगदी 30000/- रूपये एवं 52 ताश के पत्ते एवं एक कम्बल फड़ पर बिछी हई जप्त की गई। पकड़े गए आरोपीगण से भागे हुए अभियुक्त गणो के बारे में पूछने पर फरार अभियुक्त राजकुमार सोलंकी नि. उन्द्राकच्छ थाना टिमरनी एवं करतार राजपूत छिपानेर रोड हरदा एवं सतीश यादव नि. वार्ड नं. 15 टिमरनी द्वारा जुआ संचालित करना बताया एवं मौके से भागना बताया।

Spread the love