विशाल वर्मा~इंदौर
इंदौर के आजाद नगर में एक कुत्ते के भौंकने के मामले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। इस दुखद घटना में, पड़ोसी ने महिला के पेट पर इतनी जोर से लात मारी कि उन्हें बचाना मुश्किल हो गया। उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वह जिंदा नहीं रह सकी। घटना शनिवार दोपहर को हुई थी, और पुलिस ने इस मामले में शामिल पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।
आजाद नगर पुलिस स्टेशन के टीआई नीरज मेढ़ा के अनुसार, पीड़िता शीलाबाई (65) को उसके पड़ोसी राकेश, लच्छू गोयल के पुत्र, ने मारा। हमले से पहले आरोपी ने शीलाबाई को अपशब्द सुनाए।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, विवाद का आरंभ शीलाबाई के पालतू कुत्ते के भौंकने से हुआ। शीलाबाई का कुत्ता आरोपी राकेश पर भौंकने लगा। इस बीच, राकेश ने शीलाबाई से कहा कि कुत्ते को बांधकर रखो। इसके बाद आरोपी ने शीलाबाई को पेट में इतनी जोर से लात मारी कि वह ज़मीन पर गिर पड़ीं।
मौके पर मौजूद लोग शीलाबाई को त्वरितता एमवाय अस्पताल ले गये, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।