सोमेश तिवारी
इंदौर । पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 07.09.23 को फरियादी स्वंय की मोटर सायकिल से सांवेर रोड जा रहा था समय करीबन 18.30 बजे जैसे ही वह नमकीन क्लस्टर के पास एमआर 04 रोड़ पर पहुँचा, उसके फोन आने पर वह वहीं रुक गया रुक गया। इसी दौरान एमआर4 रोड पर सामने से मोटरसायकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश फरियादी के पास आये व मोटर साईकल से उतरकर, बदमाशो ने फरियादी के गले पर चाकू अड़ा मारपीट कर व डरा धमका कर चाकू अड़ाकर बदमाशो ने उससे वीवो मोबाईल व नगदी रुपये छीन लिये थे । उक्त घटना पर थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 394,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-3 पंकज पाण्डेय के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा नीरज बिरथरे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम द्वारा थाना बाणगंगा मे हुई उक्त लूट के प्रकरण मे मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना के मात्र 06 घंटे की भीतर ही , घटना को अंजाम देने वाले *आरोपी 01. केतन बुदेला उम्र 23 साल नि. सुखलिया इंदौर 02. राहुल शर्मा उम्र 23 साल नि. खाती पुरा इंदौर* को गिरफ्तार कर , उनसे घटना में प्रयुक्त वाहन, आलाजरब व लूटा गया मश्रुका विधिवत जप्त किया गया।