थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर ने किए दोपहिया वाहन चोर गिरफ्तार ।

सोमेश तिवारी,इंदौर

छोटी ग्वालटोली थाने की पुलिस ने दिनांक 18.01.2024 को
चैकिंग के दौरान रेलवे आरक्षण कार्यालय इन्दौर के सामने लाल काले रंग की एक मोटर सायकल MP-20-NQ-3777 को रोककर चैक किया वाहन चालक से गाड़ी के कागज के बारे में पूछने कोई भी कागज नही होना बताया। संदेह होने पर वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो कोई भी कागज नही होना बताया। संदेह होने पर वाहन चालक से नाम पता पूछते अपना नाम रितेश राठौर उम्र 28 साल निवासी तेजाजी चौक संजय गांधी नगर पालदा जिला इन्दौर का होना बताया। पूछताछ पर वाहन चालक ने उक्त मोटर सायकल को एमआईजी थाना क्षेत्र से चुराना स्वीकार करने पर आरोपी रितेश राठौर के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक MP-20-NQ-3777 (ENGINE NO DHYRKF60863, CHECHIS NO – MD2A11CY5KRF36348) कीमती करीब 65,000/- रुपये को विधिवत जप्ती पंचनामा बनाकर सिलसिला क्रमांक 0/2024 धारा 41(1-4)102 दंप्रसं एवं 379 भादवि में जप्त किया गया।
आरोपी से और पूछताछ करने पर 3 और गाडिया चोरी करना स्वीकार किया जिसे आरोपी के घर से बिना नम्बर की पल्सर 125 सिल्वर काले रंग की जिसका इंजन न. JEXCPL33111, चेचिस न. MD2B72BXOPCL69678 कीमती करीबन 80,000/- रूपये, (2) बिना नम्बर की पल्सर 150 काले रंग की जिसका इंजन न. DHXCLL56605 CHECHIS NO.- MD2A11CX2LCL11717 कीमती करीबन 60,000 /- रूपये (3) एक्टिवा काले रंग की इंजन नम्बर JF91E-G- 7366675, CHECHIS NO.- ME4JF91AHNG366280 कीमती करीबन 45,000/-रूपये की जप्त किया गया।उक्त वाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रो से आरोपी द्वारा चुराए गये है। संबंधित थानो से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी जोन 3 पंकज पाण्डेय ने टीम की सराहना की और कहा अपराधी हर हाल मे पकड़ा जायेगा। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली निरी उमेश यादव व उनकी टीम के सउनि प्रहलाद सिंह जादौन, प्र.आर. 642 राजेश भाटिया, प्र आर जयवीर सिंह, आरक्षक 3618 धरमवीर एवं आरक्षक 1527 कैलाश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Spread the love