नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में 10 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में 10 साल की मासूम बच्ची से
दरिंदगी का मामला सामने आया है। मासूम से रेप का आरोपी
उसी का पड़ोसी है। जो चार बच्चों का पिता है। मासूम बच्ची
का मुंह दबाकर आरोपी ने दरिंदगी की। घटना 20
सितंबर की शाम करीब 4 बजे की है। जब पीड़िता अपने घर
पर अकेली थी। गुरुवार दोपहर में पीड़िता को लेकर परिजन
मंगलवारा थाना पिपरिया लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी रमेश
मोगिया (32) के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस
दर्ज किया। देर रात को आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की उम्र 10 साल है। वो अपने
नानी-मामा के घर रहती है। दो दिन पहले उसके तीन मामा
और नानी मजदूरी के लिए गए थे। शाम करीब 4 बजे पीड़िता
पानी लेने नल पर गई। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी रमेश बच्ची को बहाने से घर ले आया।
बच्ची का मुंह दबाकर गलत हरकत करने लगा। इस
बीच बच्ची के छोटे मामा आ गए। उसे देख आरोपी घबरा गया। मामा ने आरोपी की पिटाई कर दी।शाम को माता पिता व भाईयों को सारी घटना बताई। एएसपी आशुतोश मिश्रा
ने बताया गुरुवार को परिजन बच्ची को थाने लेकर आएं।शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी के चार बच्चे है व मजदूरी करता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट पेश करेंगे।

Spread the love