सोमेश तिवारी,इंदौर
23 10 23 को साइकिल पुलिस पेट्रोलिंग में मौजूद महिला उप निरीक्षक आर. बी. वट्टी को खबर लगी कि जिलाबदर आरोपी राहुल उर्फ बारीक नाम का व्यक्ति विश्रांति चौराहा पर गाली गुप्ता कर रहा है ।
सूचना पर महिला उपनिरीक्षक आर. बी. वट्टी ने हमराही बल प्रधान आरक्षक रौशन यादव एवं भोला यादव को साथ लेकर, मुखबिर द्वारा बताएं उक्त स्थान पर पहुंचे जहां एक बताए हुए हुलिए का एक आदमी गाली गलौज कर रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे महिला उप निरीक्षक आर बी वट्टी ने ने दौड़ लगाकर उक्त को पकड़ा। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल उर्फ बारीक पवार उम्र 21 साल निवासी परदेसीपुरा इंदौर बताया ।
इसी बीच प्रधान आरक्षक रोशन यादव ने बताया कि इसका जिलाबदर आदेश अभी प्रभावशील है। तस्दीक कर कार्रवाई के दौरान जब बदमाश के विषय में जांच की गई तो उक्त बदमाश दि. 17/10/2023 से जिला इंदौर एवं आसपास जिलों की सीमा से जिला बदर कर रखा था। इस प्रकार आरोपी धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और इसके विरुद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है