मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया नर्मदापुरम में रोड शो।

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों प्रचार के लिए सक्रिय हो गई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के डेट निश्चित होते ही सब पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार को जितने समर्थन में आ गई है। आज भाजपा कार्यालय के सामने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माल्यार्पण किया। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम चरण मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सेठानी घाट पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा से आशीर्वाद लिया एवं एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया । मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ खुली जीप में विधानसभा होशंगाबाद के प्रत्याशी डॉ. सीताशरण शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के साथ भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

Spread the love