सोमेश तिवारी,इंदौर
05 मार्च
दिनाक 25 फरवरी 2024 को फरियादी लोकेन्द्र पिता अनूप चौहान निवासी जयनगर इंदौर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि जयनगर में उसकी रेडीमेड कपड़ों की दुकान है जिसमें गई रात को अज्ञात बदमाश शटर तोड़कर कपड़े चुराकर ले गए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेक्टर वन पर अपराध क्रमांक 130:2024 धारा457-380 भारतीय दंड विधान के तहत दर्ज किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश मनोज यादव तथा उसका साथी गोविंद सिंह नगर में चोरी किए गए कपड़े सस्ते में बेचने की बात कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर मनोज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि दिनांक 24 फरवरी की रात को अपने साथी गोविंद भील निखिल यादव तथा गोलू सेन तथा कान्हा के साथ मिलकर रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक तूफान गाड़ी चोरी की थी। उस गाड़ी को लेकर जयनगर कोलोनी पोथमपुर आए तथा रेडीमेड किराना व्यापारी की दुकान की शटर तोड़कर दुकान के सारे कपडे गाडी में या अपने अपने कमरों में बेचने के लिए रखे हैं । तूफान गाड़ी इंडो रामा चौराहे के पास छोड़ दी। आरोपी मनोज की निशादेहि से इसके साथी गोविंद भील, निखिल यादव तथा गोली सेन को हिरासत में लेकर पूछता कर इनके कमरों से करीब तीन लाख रुपये के रेडीमेड कपड़े जब्त किए गए । आरोपियों ने स्वीकार किया कि रतलाम से एक तूफान गाड़ी तथा इंदौर से तीन बुलेट मोटरसाइकिल तथा एक पल्सर मोटामोटरसाइकिल तथा एक पैशन प्लस गाड़ी चोरी की थी जो सब्जी मंडी पार्किंग में खड़ी कर रखी थी, जब्त की गई है आरोपीगण से पूछताछ जारी है एक साथी आरोपी कान्हा को थाना बगदून पीथमपुर से गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सेक्टर । पीथमपुर सन्तोष दुधी, उनि दशरत सिह मण्डलोई सउनि केके परिहारर सुरज तिवारी, आर महेश यादव, प्र आर मनीष चौहान, आरक्षक 872 शैलेन्द्र सिंह भदोरिया, आर सर्वेश सोलंकी, आर. प्रशान्त चौहान का सराहनीय योगदान रहा। आरोपीगणो से पुछताछ करने पर उनके द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गयी मोटर सायकलो की जानकारी मिली है।
पकड़े गये आरोपियों के नाम-
1. मनोज यादव पिता हरि नारायण यादव 28 वर्ष निवासी नूतन नगर सेक्टर 1 पीथमपुर
2. गीविद पिता देवी सिंह भील उम्र 25 वर्ष निवास अर्जुन कोलोनी धार
3. निखिल पिता समंदर सिंह यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेजवानी थाना बनवून पीथमपुर
4 गोली पिता रामकृष्ण सेन उम्र 28 वर्ष निवासी क्वींस पार्क कॉलोनी धार