एनएचएआई के अधिकारी रिश्वत लेते सीबीआई की गिरफ्त मे

सोमेश तिवारी,भोपाल

03 मार्च

सीबीआई ने एनएचएआई के जीएम अरविंद काले व डीजीएम ब्रजेश साहू  को भोपाल के बंसल ग्रुप से 20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। साथ मे बंसल ग्रुप के दो निदेशकों अनिल बंसल व कुनाल बंसल को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने रिश्वत की रकम 20 लाख के साथ कुल एक करोड़ दस लाख रुपये बरामद किए है। जांच जारी है।

Spread the love