कन्या महाविद्यालय सिवनीमालवा में “मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान” चलाया गया

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनीमालवा में प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। उत्सव की थीम- “मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान” रही। हस्ताक्षर अभियान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धुर्वे द्वारा मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा छात्राओं को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकगणों, कर्मचारीयों एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर इस अभियान में भाग लिया, तथा सभी ने मातृभाषा में हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक तथा हिन्दी विषय के प्राध्यापक डॉ बाऊ पटेल, डॉ. के. आर. कोशे, डॉ. नीरज विश्वकर्मा एवं समस्त प्राध्यापक, छात्राएं एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Spread the love