प्रतीक पाठक ,नर्मदापुरम
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को नगर होशंगाबाद एवं इटारसी नगर पालिका मे मांस, मछली, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के खाद्य लाइसेंस हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें होशंगाबाद क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा लगभग 50 अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर लाइसेंस आवेदन करवाए गए। इसी प्रकार इटारसी नगर पालिका में आयोजित कैंप में लगभग 57 मांस मछली विक्रेताओं द्वारा आवेदन की प्रक्रिया करवाई गई एवं उनके द्वारा लाइसेंस हेतु आवेदन नगर पालिका द्वारा एनओसी जारी करने पर एमपी ऑनलाइन से किए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एवं जितेंद्र सिंह राणा द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी कर तुरंत लाइसेंस जारी किए जा रहे है इसके अतिरिक्त साफ सफाई के लिए निर्देश दिए गए। आगामी दिनों में दिनांक 21/12/2023 को सोहागपुर एवं सिवनी मालवा में, दिनांक 22/12/2023 को पिपरिया एवं बाबई में तथा 23/12/2023 को बनखेड़ी में उक्तानुसार नगरपालिका परिसर में कैंप आयोजित किए जा रहे है। सभी खाद्य व्यवसायी उक्त कैंप में आकर अपने खाद्य लाइसेंस बनवा सकते है।