प्रतीक पाठक नर्मदापुरम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा सेठानी घाट में 5100 दीप प्रज्वलित कर शत प्रतिशत मतदान करने के प्रति नागरिकों को प्रेरित किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हिमेश्वरी पटले के नेतृत्व में सेठानी घाट 5100 दीप प्रज्वलित के साथ रंगोली बनाई गई, पोस्टर, बैनर, तख्ती एवं अनाउंसमेंट करके मतदाता को अपने मतदान करने का संदेश दिया।
मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामान्य प्रेक्षक श्री आईएएस प्रतीम बी यशवंत, पुलिस प्रेक्षक श्री सन्तोष कुमार तुकाराम सहित प्रशांत जैन, गौरव वर्मा, दिव्या मिश्रा, यश दुबे, सतीश यादव, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह की कार्यकर्ता उपस्थित थे.