कलेक्टर एसपी ने सोहागपुर और पिपरिया में निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

प्रतीक पाठक,नर्मदापुरम

आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह* निरंतर भ्रमण कर चारों विधानसभाओं में निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लें रहें। मंगलवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सोहागपुर और पिपरिया विधानसभा पहुंचे, यहां उन्होंने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण कर एवं ईवीएम कमिश्निंग की व्यवस्थाओ की जानकारी ली।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए की सामग्री वितरण स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। स्थल पर , वाहन पार्किंग ,पेयजल ,मतदान दलों के बैठने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ईवीएम की कमीशनिंग की व्यवस्थाएं भी देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोहागपुर बृजेन्द्र रावत, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अलका एक्का तथा पिपरिया में निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love