प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हेतु परिवर्तित रहेगी यातायात व्यवस्था

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार के 14 अप्रैल रविवार को पिपरिया में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्सन व्यवस्था की गई है जो निम्न अनुसार है…..
1 भारी लोडिंगवाहन रहेंगे प्रतिबंधित – कार्यक्रम के दौरान पिपरिया से गुजरने वाले भारी लोडिंग वाहनों को कार्यक्रम के दौरान पिपरिया शहर से मटकुली रोड पर जाने या इस रोड से आने नहीं दिया जाएगा बल्कि कार्यक्रम के दौरान बनखेड़ी सांडिया और नर्मदापुरम और तवा पुल से रोका जाएगा। इस हेतु गाडरवारा बनखेड़ी बरेली इटारसी नर्मदापुरम एवं तामिया पर व्यवस्था लगाई गई है।

इसी प्रकार यात्री बसों का का पिपरिया शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा पिपरिया से मटकुली की ओर जाने वाली यात्री बसें शोभापुर से बाईपास रोड पर होकर कल्लू खापा की तरफ से मटकुली की तरफ जा सकेंगी इसी प्रकार मटकुली की तरफ से आने वाली यात्री बसें कल्लुखापा से शोभापुर मोड़ होते हुए होशंगाबाद अथवा अथवा हथवास तिराहा, सिलारी तिराहा होते हुए सांडिया रोड या बनखेड़ी रोड पर जा सकेंगे।

शहर से गुजरने वाले चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल फॉरेस्ट नाका से बनवारी ग्राम होते हुए तरुण कला गांव से कल्लुखापा होते हुए मटकुली रोड की तरफ जा सकेंगे मटकुली रोड से आने वाले चार पहिया वाहन इसी क्रम में बनवारी ग्राम एवं फॉरेस्ट नाका होते हुए मंगलवारा की तरफ जा सकेंगे कार्यक्रम में आने वाले वाले वाहनों की पृथक व्यवस्था की गई है- बनखेड़ी एवं सांडिया की तरफ से आने वाले वाहन मंगलवारा चौराहा से ओवरब्रिज होते हुए पार्किंग स्थल पर जा सकेंगे जो की कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर से 300 मीटर पहले वाहनवार निर्धारित है।

इन्हीं 6 पार्किंग में दोपहिया वाहन, फोर व्हीलर एवं बस की पार्किंग व्यवस्था की गई है

नर्मदापुरम एवं सोहागपुर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की मोकलवाड़ा से बनवारी ग्राम से कार्यक्रम स्थल के रास्ते में की गई है इसी प्रकार मटकुली की तरफ से आने वाले वाहन तरुण कला से बनवारी ग्राम होते हुए कार्यक्रम स्थल से 400 मीटर पहले बस पार्किंग पर जा सकेंगे। दोपहिया एवं चारपहिया वाहन वीर सेवा स्कूल में पार्क हो सकेंगे पार्किंग हो सकेंगे माननीय प्रधानमंत्री महोदय के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कल्लू खापा से फॉरेस्ट नाका तक व्यस्था में लगे वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा फॉरेस्ट नाका से कार्यक्रम स्थल की तरफ सिर्फ कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अथवा व्यवस्था में लगे अधिकारियों के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा यह व्यवस्था माननीय प्रधानमंत्री के आने से 3 घंटे पूर्व से 1 घंटे बाद तक प्रभावी रहेगी यह उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल एवं पर्स के अतिरिक्त अन्य सामग्री जैसे पानी के पाउच, पानी की बोतल, बैग, माचिस, सिगरेट, लाइटर, पाउच आदि सामग्री के साथ प्रवेश नहीं हो सकेगा अतः कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले आमजन से अनुरोध है कि उक्त सामग्री साथ लेकर ना आवे अथवा अतिरिक्त सामग्री को अपने वाहन में ही रखकर कार्यक्रम स्थल पर आवें।

Spread the love