प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नर्मदापुरम जिले में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में आज 06 अप्रैल 2024 को नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा नर्मदापुरम नगर के मालाखेड़ी क्षेत्र स्थित बूथ क्रमांक 77, 78, 79 में गृह भेंट कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, साथ ही नागरिकों को 26 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस के दिन मतदान करने एवं मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया और बताया वोट आपकी शक्ति है एवं इसका उपयोग आपका अधिकार है बताया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा बताया गया है कि जिन बूथों में कम मतदान विगत समय हुआ था उनको चिन्हित कर उनमें विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, यश दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।