सोमेश तिवारी,भोपाल
गुना बस हादसे से नाराज सीएम मोहन यादव ने एसीएस परिवहन सहित आयुक्त परिवहन,कलेक्टर व एसपी गुना को हटा दिया। ज्ञात हो कि बस का परमिट व फिटनेस सर्टिफिकेट खतम हो चुका था।
गुना हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले इस घटना में जो भी जिम्मेदार है उसे नही छोड़ेंगे।इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए प्रबंध करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले में जांच के आदेश किए जा चुके है।
दुःख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है….
प्रशासन इस तरह की घटनाओं को सख्ती से रोके इसके लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे।
सड़को पर इस तरह के जो डेंजर जोन है, उनको भी चिन्हित करेंगे।