17 लाख की मोबाईल चोरी का पर्दाफाश

डालर मार्केट जेल रोड़ से 17 लाख के मोबाईल की चोरी की वारदात का, पुलिस थाना एम जी रोड़ द्वारा तीन दिवस में खुलासा कर, आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पकड़े गए दोनों आरोपियों से विभिन्न कम्पनियों के 59 महंगे मोबाईल जप्त।

सोमेश तिवारी,इंदौर

पुलिस थाना एम जी रोड़ इन्दौर पर दिनांक 08.10.23 को फरियादी नरेश मोटवानी पिता राजकुमार मोटवानी द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 07.10.2023 व 08.10.2023 की दरमियानी रात में उसकी शाप नं.20 तलघर 180 जेलरोड डालर मार्केट से शटर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश विभिन्न कम्पनी के मोबाईल फोन चुराकर ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त वारदात को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-3 इंदौर  पंकज पाण्डेय के आदेशानुसार थाना प्रभारी एम जी रोड़ विजय सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कार्ययोजना के तहत कार्यवाही कर घटना की पतारसी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधित निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम की कड़ी मेहनत एंव अथक प्रयासो से थाना एम. जी. रोड़ टीम द्वारा तकनीकी सहायता, सीसीटीव्ही फुटेज तथा आसूचना संकलन के माध्यम से दो संदिग्ध व्यक्ति *फेजल नि. यादव नगर थाना आजाद नगर इंदौर व विजयंत लोमारे नि. 63 अभिनव नगर इंदौर* को नासिक महाराष्ट्र से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।
उक्त आरोपियो से बारिकी से पूछताछ कर उनके बताये अनुसार उनके कब्जे से चोरी गये मोबाईल जो विभिन्न कम्पनियों के महंगे मोबाइल होकर कुल 59 नग कुल कीमती करीब 17,00,000/- रूपये के मोबाईल अपराध सदर में जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जा जाकर उनसे अन्य वारदातो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें और मोबाइल भी जप्त होने की संभावना है।

आरोपी फैजल शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना आजाद नगर, संयोगितागंज आदि पर विभिन्न धाराओं के अपराध पंजीबद्ध हैं।

पुलिस की इस कार्यवाही से एक ओर जहां जेल रोड मोबाईल विक्रेता व्यापारियों में सुरक्षा की भावना पनपी है वही दूसरी ओर चोरी गये मोबाईल धारकों में वापस मोबाईल मिलने से पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एम जी रोड़ श्री विजय सिंह सिसौदिया, उनि विशाल परिहार, सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर 3241 अजय, प्रआर. 1628 इकरार, आर.3452 लोकेन्द्र सिंह, आर.2515 दिनेश तिवारी, आर. 2314 मनोज, महिला आर. 3489 सविता जैन, सायबर सेल से आर.3406 विकास, आर. 2578 अमित, प्रआर 251 वसीम की विशेष भूमिका रही।

Spread the love