थाना देहात पुलिस द्वारा जिला बदर आरोपी एवं गुंडा बदमाश व उसके साथी को हथियार सहित पकड़ा

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करन सिंह की मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पराग सैनी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर जिला बदर आरोपी सुनील बईया उर्फ़ पप्पू पिता नारायण निवासी फेफरताल नर्मदापुरम को जिला बदर उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया एवं पूर्व में जुलाई 2022 में जिला बदर आरोपी पप्पू बईया पर देसी कट्टे से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश राजा अहिरवार व उसके साथी बृजेश मीना को चाकू सहित पकड़ा जिन पर 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।*
दरम्यानी रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला बदर आरोपी पप्पू बईया पेपर ताल में कोई अपराध करने की फिराक में छुपकर आया है जिसकी धर पकड़ हेतु टीम गठित कर लगाई गई थी आज दिनांक 7/1/ 24 को सूचना मिली की थाना देहात का जिला बाजार आरोपी सुनील उर्फ पप्पू पिता नारायण बईया निवासी पेपर लाल जिला नर्मदा पुरम को श्रीमान जिला दंड अधिकारी द्वारा दिनांक 13.2.2023 को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 क एवं 5 ख के अंतर्गत सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से 1 वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया गया था, जो फेपरताल में राजा अहिरवार के घर के आसपास दिखा सूचना पर तत्काल थाना देहात पुलिस की अलग-अलग टीम गठित का रवना की गई, जहां पर पेपर लाल के गुंडा बदमाश राजा उर्फ अनुज पिता महेश अहिरवार की मां सुशीला अहिरवार ने बताया कि पप्पू और सुनील बईया मेरे लड़के राजा को करने आया था राजा भाग गया तो उसने मेरे साथ घर में घुसकर मारपीट की है मौके से फरियादया को रिपोर्ट एवं मेडिकल हेतु थाना रवाना किया गया एवं जिला बदर आरोपी पप्पू उर्फ सुनील बईया को पेपर लाल के आसपास तलाश किया गया मूकबीर सूचना पर बदमाश को पंकी तिरहा से घेराबंदी कर पड़ा जिसने पूछताछ पर बताया कि राजा अहिरवार और उसका साथी बृजेश मीना पुरानी रंजिश पर उसे चाकू लेकर मुझे करने घूम रहे हैं बदमाश द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अन्य टीम के द्वारा राजा अहिरवार एवं उसके साथी बृजेश मीणा चाकू सहित एमपीईबी ऑफिस पेपरताल के पास पड़ा जिन पर 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई बदमाश पप्पू उर्फ सुनील को जिला बदर उल्लंघन एवं गुंडा बदमाश राजा अहिरवार है उनके साथी बृजेश मीणा पर 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है

Spread the love